
धौलाना में बनेगा इलेक्ट्रिक बस अड्डा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले में सैटेलाइट बस अड्डा के लिए जमीन न मिलने पर परिवहन निगम ने अब इलेक्ट्रिक बस अड्डा बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए धौलाना क्षेत्र में करीब 42 बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही निगम के अधिकारियों द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस परियोजना के शुरू होने से न केवल क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है। परिवहन निगम सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में ई चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक और प्रदूषण-मुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा और प्रदूषण कम होगा।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867
























