
कुख्यात विनय त्यागी का ब्रजघाट में हुआ अंतिम संस्कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीती रात कुख्यात अपराधी विनय त्यागी उर्फ टिंकू त्यागी का अंतिम संस्कार किया गया। अँधेरे और कोहरे के बीच टॉर्च आदि का सहारा लिया गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
बता दें कि ऋषिकेश एम्स में विनय त्यागी की मौत हो गई जो कि अपराध की राह पर चलकर सुपारी किलर बना। मृतक विनय त्यागी के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज थे जो पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में वर्षों से सक्रिय नेटवर्क चला रहा था। चार बहनों का इकलौता भाई विनय त्यागी गलत संगत में पड़ गया और वह अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक धमकी देना, रंगदारी वसूलना, सुपारी लेकर हत्या करने जैसे कई मामले दर्ज थे।
बुधवार को रुड़की जेल से लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में विनय त्यागी पर जानलेवा हमला हुआ। फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सरकारी वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें विनीत को तीन गोलियां लगी। इस दौरान वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। विनीत को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात करीब 11:00 के आसपास ब्रजघाट में उसका अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया।
#VinayTyagi
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























