
वीर बाल दिवस पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के श्री शान्तिस्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में शुक्रवार को भौतिकी मंच के तत्वावधान में वर्ष-2025 के अंतिम सप्ताह को अंतरिक्ष सप्ताह के रूप में मनाते हुए वीर बाल दिवस पर बच्चों के बीच आओ, सौर परिवार को जानें नामक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कला अध्यापक रामकुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में २० छात्रों मयंक, प्रिंस, अभि, हैप्पी, कार्तिक, दिवाकर, दीपांशु, अंकित, कुणाल, उज्जवल, वंश, अमन, ऋषभ, दक्ष, ईशान, संदीप आदि ने सौर परिवार का चित्र और परिवार के सभी ग्रहों के आकार, रंग दूरी, घूर्णन आदि के सम्बन्ध में परिचय दर्शाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने की। मंच एवं कार्यक्रम संयोजक भौतिकी प्रवक्ता डॉ अजय कुमार मित्तल ने बताया कि अभी भी बच्चे हमारी पृथ्वी और सूर्य के बीच की गति और स्थिति के प्रति भ्रमित रहते हैं, इसलिए प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को आकाशीय संरचना में सौर-मण्डल से परिचय कराना था जिससे कि छात्रों को ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने में मदद हो और उनमें उत्सुकता जागृत हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में भौतिक प्रवक्ता युगल किशोर शर्मा, डॉ सोहन कुमार और करण का सहयोग रहा।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























