
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर उबाल, फूंका पुतला
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने मंगलवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई और बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका और राष्ट्रपति भारत के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हिंसा, उत्पीड़न और हत्या की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्व के किसी भी पटल पर धर्म के आधार पर हत्या स्वीकार नहीं करेंगे। भारत सरकार मामले में संज्ञान ले और हिंदुओं की रक्षा करने के लिए कारगर कदम उठाए।
पिलखुवा में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर अपनी आवाज उठाई और विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में पुतला फूंका। इस दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव, जिला अध्यक्ष पवन तोमर, जिला महामंत्री योगेंद्र तोमर, पंकज गिरी आदि उपस्थित रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























