
पिलखुवा: हार्डवेयर की दुकान में हुई चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की रेलवे रोड पर स्थित हार्डवेयर की दुकान में 20 दिसंबर की रात हुई चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
पिलखुवा के मोहल्ला साकेत निवासी अभिषेक गोयल की रेलवे रोड पर पेंट-सेनेटरी की दुकान है। मामला 20 दिसंबर की रात का है जब दुकान बढ़ाकर वह घर चले गए थे। चोर आए जो छत पर लगे एग्जॉस्ट फैन के रास्ते दुकान में भीतर दाखिल हुए और लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कागजात अन्य कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। 21 दिसंबर को दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला जिसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























