
गढ़: लोदीपुर एवं कल्याणपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति आज रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर : लोदीपुर एवं कल्याणपुर विद्युत उपकेंद्र से 33 हजार केवी की जाने वाली लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके कारण कल्याणपुर फीड़र की सप्लाई बुधवार को पांच घंटे बाधित रहेगी। जबकि लोदीपुर उपकेंद्रों से जुड़े सभी फीड़ों की सप्लाई 23 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पांच घंटे बाधित रहेगी। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि बताया कि मरम्मत का कार्य दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























