
पारिवारिक कलह से तंग आकर 24 वर्षीय युवक ने खाया जहर, हुई मौत
हापुड़, सीमन /रियाज़ अहमद(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में निवासी 24 वर्षीय अंकित ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, अंकित पिछले कुछ समय से घरेलू तनाव से जूझ रहा था। शनिवार को अंकित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक के जहर खाने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि युवक द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012

























