
पांच लाख के जेवर लेकर मायके गई कपड़ा व्यापारी की पत्नी नहीं लौटी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर निवासी कपड़ा व्यापारी की पत्नी घर से जेवर लेकर मायके चली गई। पीड़ित व्यापारी ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आर्य नगर निवासी कपड़ा व्यापारी सुनील उर्फ पप्पू ने बताया कि शादी के कुछ ही घंटे बाद उसकी पत्नी करीब पांच लाख के जेवर लेकर अपने मायके चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी, न ही जेवर सौंप रही है। उसकी पहली शादी का तलाक हो चुका है।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी के घर वालों ने महिला को तलाकशुदा और संतानहीन बता कर विवाद तय कराया था। 24 नवंबर को मवाना की एक धर्मशाला में सादगी से विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद पत्नी ने आत्महत्या की धमकी दी और अगले दिन परिजनों के साथ मायके चली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























