
गंगा एक्सप्रेसवे पर ट्रायल से पहले वाहनों की आवाजाही बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है जिसका अब ट्रायल होगा लेकिन ट्रायल से पहले कुछ लोग गंगा एक्सप्रेसवे पर नियमों के विपरीत वाहनों को दौड़ा रहे हैं, लगातार स्टंट कर रहे हैं। वहीं अन्य जिलों में तो हादसे भी हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कंपनी को इसके समस्त उतार-चढ़ाव को बंद करने के निर्देश दिए हैं। ट्रायल से पहले वाहनों की आवाजाही एक्सप्रेस-वे पr बंद कर दी गई है। ट्रायल से पहले वाहनों का संचालन गंगा एक्सप्रेसवे पर नहीं होगा। इसके लिए रास्ते को भी बंद कर दिया गया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























