
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ब्रेजा गाड़ी और स्कॉर्पियो गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि ब्रेज़ा कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दो लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पांच दोस्त ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर मेरठ से जनपद हापुड़ के राजा जी की हवेली खाना खाने के लिए आ रहे थे। गाड़ी जैसे ही बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे-9 पर शिवा होटल के सामने पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई। सामने से आ रही स्कार्पियो से ब्रेज़ा की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। ब्रेजा गाड़ी में सवार शाकिब पुत्र इस्तेकार और मौजम पुत्र मुक़म्मल निवासीगण सोलन, प्रतापपुर, मेरठ की मौके पर मौत हो गई जबकि मुजीब पुत्र फुरकान निवासी सोलन, प्रतापपुर, मेरठ की हालत गंभीर है जो मेरठ के अस्पताल में भर्ती है। गुलजार पुत्र मंसूर निवासी सोलन, प्रतापपुर, मेरठ व इकरार पुत्र इमरान निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ चोटिल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























