
बिना नोटिस दिए नौकरी से निकालने का आरोप, कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित जिंदल नगर में एक नामी कंपनी में नौकरी करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उन्हें नोटिस दिए बिना ही निकाल दिया। ऐसे में वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले में आधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनका एक महीने का वेतन भी रोक लिया है।
हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उन्हें नोटिस दिए बिना ही निकाल दिया। दो दर्जन से अधिक लोग अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी से बिना नोटिस के निकाला गया है और उनका एक महीने का वेतन भी रोक लिया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























