
आवारा कुत्ते ने दो बच्चों पर किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में घर के पास खेल रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्षेत्र वासियों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को हापुड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वायरल वीडियो मजीदपुरा की बताई जा रही है जिसमें घर के पास खेल रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। दोनों बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक बच्चा जख्मी हो गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आवारा कुत्तों के आतंक से वह बेहद परेशान है। उन्होंने मांग की कि आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
























