
बुलंदशहर: देवी जागरण से लौटते कलाकारों की टीम का टेंपो पलटा, हापुड़ जिला निवासी 16 वर्षीय किशोर की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के देवी जागरण कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे कलाकारों की टीम का टेंपो बुधवार सुबह आहार बाईपास के पास अचानक पलट गया। तेज मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हुए टेंपो के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में हापुड़ जिले का भीमनगर निवासी 16 वर्षीय किशोर अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि मामला मंगलवार की रात का है जब जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव लच्छोई में आयोजित गोटिया देवी जागरण में प्रस्तुति देने के बाद पूरी टीम टेंपो से वापस लौट रही थी। सुबह आहार बाईपास के पास जैसे ही वाहन मोड़ पर पहुंचा तों चालक ने टेंपो से नियंत्रण खो बैठा और टेंपो पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन हापुड़ जिला निवासी 16 वर्षीय किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























