
ठेके से शराब लाकर ऊंचे दाम पर बेचते हुए थमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देसी शराब के ठेके से शराब ऊंचे दाम पर बेचने वाले एक धंधेबाज को हापुड़ नगर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 पव्वे देशी शराब मिस इंडिया मार्क के बरामद किए हैं।
हापुड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान आशियाना कॉलोनी के निकट से शराब के एक धंधेबाज को धर दबोचा। आरोपी मस्जिदपूरा हापुड़ का शादाब है पुलिस ने शादाब के कब्जे से 18 पव्वे देसी शराब के बरामद की है।
पूछताछ के दौरान शादाब ने पुलिस को बताया कि वह देशी शराब के ठेके से 75 रुपए में पव्वा खरीद कर लाया है और सुबह के वक्त ठेका खुलने से पहले 100 रुपए का पव्वा बेचता है बता दे कि इस प्रकार का धंधा जनपद के पिछड़े इलाकों में धडल्ले से चल रहा है।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559




























