
कार से टकराई बुलेट, फ्लाईओवर से नीचे गिरा बाइक सवार, दो घायल
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में पीछे से आई बुलेट बाइक की भिड़ंत हो गई। बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर आ गिरा। हादसे में बुलेट सवार दोनों युवक घायल हो गए। पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल भेजा और यातायात सुचारु कराया।
पिलखुवा पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक कार पंचर होने की वजह से पिलखुवा के पिलर नंबर 144 के ऊपर फ्लाईओवर पर साइड में खड़ी थी कि पीछे से आए बाइक सवारों ने खड़ी कार में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 25 वर्षीय अयान पुत्र अब्दुल निवासी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर टक्कर लगने से फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर सड़क पर जा गिरा जिसको उपचार हेतु जीएस हॉस्पिटल पिलखुवा भेजा गया। वहीं बाइक चालक अली पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहल्ला पटियापाड़ा थाना चांदपुर जिला बिजनौर उम्र करीब 21 वर्ष को घायल अवस्था में तत्काल सरस्वती अस्पताल पिलखुवा जनपद हापुड़ में उपचार के लिए लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया तथा यातायात व्यवस्था सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























