
मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग हेतु महिलाओं ने सिलाई कार्य का बहिष्कार किया
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी कनखली में गद्दा सिलाई का काम करने वाली महिलाओं ने बुधवार से मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। महिलाएं लंबे समय से चार रुपये प्रति गद्दा मजदूरी पा रही थीं, जबकि अब उनकी मांग पाँच रुपये प्रति गद्दा तय करने की है।
मोहल्ले की 100 से अधिक महिलाएं विभिन्न ठेकेदारों के अधीन गद्दा सिलाई का कार्य करती हैं जिनका कहना है कि करीब दो दशक से उनकी मजदूरी में कोई वृद्धि नहीं हुई है जिससे घर का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उन्होंने अनिश्चित कालीन हड़ताल का बिगुल बजा दिया जिसमें ऊषा, ललिता, बबीता, सुमित्रा, काजल, आरती, हेमा, सत्तो, दीपिका, कविता और प्रीति सहित कई महिलाएं शामिल हुई।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























