
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के ततारपुर फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रक और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एंबुलेंस में सवार मरीजों को दूसरी एंबुलेंस से दिल्ली के अस्पताल के लिए रवाना किया। सड़क हादसे के दौरान एंबुलेंस चालक रजनीश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जोनपुर जिले के रहने वाले मनीष कुमार गौतम दिल्ली से बाबूगढ़ की और ट्रक ले जा रहे थे। तभी गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रही एंबुलेंस से ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान सिंभावली के रझेड़ा गांव के रहने वाले चालक रजनीश और ईएमटी अमित कुमार मौजूद थे। टक्कर लगने से एंबुलेंस के चालक रजनीश घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में मौजूद मरीज को दूसरी एंबुलेंस बुलाकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























