
बैंक अधिकारी बन कर खाते से उड़ाए 11 हजार रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहादुरगढ़ः थाना क्षेत्र के गंदूनगला में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 11 हजार रुपये की रकम ठग ली है। गंदूनगला में रहने वाले सुरेंद्र ने बताया कि उसके मोबाइल पर वाट्सएप काल आई। अपने को बैंक का अधिकारी बताते हुए उसको बातों में उलझा लिया तथा समस्या हल करने के लिए उसने नंबर डायल करने को कहा। नंबर डायल करते ही सुरेंद्र के खाते से 11 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। पीड़ित ने पुलिस को सूचित कर कार्रवाई की मांग की है।
होलसेल दामों पर हापुड़ से खरीदें अलमीरा व डोर हैंडल की नई रेंज: 9568911464




























