
सर्दी बढ़ते ही पुलिस भी हुई एक्टिव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सर्दी का असर बढ़ते ही पुलिस भी और अधिक एक्टिव हो गई है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में जनपद हापुड में अपराध नियंत्रण, शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों ने पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,बाजार,मार्गों आदि में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की।
जनपद की पुलिस का यह अभियान मुख्य मार्गो व सम्पर्क मार्गो पर तेजी के साथ रातभर चला।अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगो की चैकिंग की और तलाशी ली।पुलिस ने वाहनो की भी चैकिंग की और हिदायत दी कि संदिग्ध गतिविधियो मे शामिल होने पर किसी को बख्शा नही जाएगा।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























