
मयूरी से बैटरी व चार्जर उड़ाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट से रविवार की तड़के बदमाश एक मयूरी को ले उड़े और मयूरी से बैटरी व चार्जर निकला कर रिक्शा को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजघाट स्थित श्रीवास्तव आश्रम से बदमाश रविवार की तड़के एक मयूरी रिक्शा को चोरी कर ले गए। बदमाशों ने मयूरी से बैटरी व चार्जर उड़ा लिया और मयूरी को जंगल में छोड़ कर फरार हो गए। मयूरी मालिक ने चोरी गए सामान की कीमत 60-70 हजार रुपए बताई है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों के प्रयास मे जुटी है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























