
सड़क व पार्कों पर खर्च होंगे 1.07 करोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा गांव अच्छेजा में 33 लाख से सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पार्कों की देखभाल पर करीब 74 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही 60 लाख से विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा गांव अच्छेजा में हाईवे 9 से रामनिवास त्यागी के आवास तक सड़क व नाली के निर्माण पर 33.27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 29.41 लाख से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में स्थित बुकिंग ऑफिस बीओ 127 से बीओ 210 तक और बीओ 310 से बीओ 426 तक वाहय विद्युतीकरण, 24.02 लाख से आनंद विहार आवासीय योजना की पॉकेट-एल में प्रधानमंत्री आवास के सामने प्लॉटों के अवशेष वाहय विद्युतीकरण, और 5.58 लाख से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में स्थित गोदाम संख्या जी-27 से जी-40 तक वाहय विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा। 26.14 लाख से प्रीत विहार प्रथम व विस्तार में नौ विकसित पार्कों की देखभाल, 21.30 लाख से आनंद विहार में वर्ष 2024-25 के अंतर्गत रोपित पौधों का दो वर्ष का अनुरक्षण, 18.86 लाख से प्रीत विहार में रोपित पौधों की देखभाल और 8.25 लाख से आनंद विहार के ब्लॉक-जी व डी में पौधों की एक वर्ष तक देखभाल का कार्य कराया जाएगा।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























