
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने देहात क्षेत्र में गांव असौड़ा में 7,000 वर्ग मीटर में बृजमोहन पुत्र राम अवतार द्वारा की गई अवध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए ने अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और चेतावनी दी कि अवैध प्लाटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रभारी परिवर्तन ऋषि कुमार शर्मा, अवर अभियंता सत्यवीर सिंह, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387




























