
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जाने-माने व्यापारी व समाजसेवी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के संरक्षक बिजेंदर कुमार गर्ग का आकस्मिक निधन हो गया जिससे परिवार व व्यापारियों में शोक की लहर है। शुक्रवार की सुबह विजेंद्र कुमार गर्ग के निधन की सूचना मिलते ही लोग अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उनके ज्ञानलोक स्थित आवास पर पहुंचे। विजेंद्र कुमार गर्ग के भाई नरेश कुमार गर्ग व पुत्र अनुज गर्ग ने बताया कि वह सामाजिक, शैक्षणिक तथा धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय थे जो समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका में थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार डाबर ने बताया कि कुछ परिजन बाहर हैं जैसे ही वह हापुड़ पहुंचेंगे और विजेंद्र गर्ग के अंतिम दर्शन करेंगे तो बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।



























