
विधायक खेल स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एल.एन. पब्लिक स्कूल में ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल 2025-26’ के अंतर्गत आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ मंगलवार को हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने गुब्बारे उड़ा कर शुभारंभ किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।विधायक ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से प्रतिभाओ को आगे आने का अवसर मिलता है।विद्यालय की प्रधानाचार्य अराधना वाजपेयी व निदेशक पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























