
बाबूगढ़ निवासी युवक की डासना में सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव लुखराड़ा के रहने वाले चंचल की शनिवार की रात गाजियाबाद के डासना में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक हाईवे किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई जिससे चंचल की मौत हो गई और परिवार में मातम पसर गया।
आपको बताते चलें कि 24 वर्षीय चंचल कामगार था जो पिछले करीब 4 महीने से हापुड़ के लज्जापुरी में किराए के मकान में अपनी पत्नी प्रिया व ढाई साल की बेटी के साथ रह रहा था। शनिवार की रात करीब 8:00 बजे वह अपनी पत्नी को लेने के लिए बाइक से गाजियाबाद के लिए निकला था। गाज़ियाबाद के डासना पर पहुंचने पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। हाईवे किनारे खड़े ट्रक से जा घुसी। हादसे में उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























