
कैबिनेट मंत्री के हापुड आगमन पर विधायक ने किया स्वागत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (पशुधन,दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग) धर्मपाल सिंह का जनपद हापुड आगमन पर ह्पुड के विधायक विजयपाल आढती ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर अनेक भाजपाई उपस्थित थे।
होलसेल दामों पर हापुड़ से खरीदें अलमीरा व डोर हैंडल की नई रेंज: 9568911464




























