
बरातियों पर हमला करने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव कृपानगर उर्फ़ बीघेपुर में कुछ लोगों ने 18 नवंबर की रात आई बारात पर हमला कर दिया था। मामले में दो बाराती घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव कस्तला कास्माबाद निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 18 नवंबर की रात वह अपने चाचा के बेटे की शादी में गांव कृपा नगर उर्फ़ बीघेपुर में गया था। देर रात करीब 1:00 बजे गांव बीघेपुर के कुछ लोग बारात में दोबारा डीजे बजाने की जिद करने लगे। इसके बाद बराती और घराती में भी विवाद हो गया। विवाद के बाद गांव बीघेपुर के पुनीत, लकी और मोनी ने टेंट के पीछे से आकर खाना खा रहे बारातियों पर हमला कर दिया और पथराव किया। इस दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























