
कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने जुलाई 1969 को बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। 1971 में बांग्लादेशी शरणार्थी समस्या हल करने के लिए उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान की ओर से, जो अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे, पाकिस्तान पर युद्ध घोषित कर दिया। 1971 के युद्ध के दौरान राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के अधीन अमेरिका अपने सातवें बेड़े को भारत को पूर्वी पाकिस्तान से दूर रहने के लिए यह वजह दिखाते हुए कि पश्चिमी पाकिस्तान के खिलाफ एक व्यापक हमला विशेष रूप सेकश्मीर के सीमाक्षेत्र के मुद्दे को लेकर हो सकती है, चेतावनी के रूप में बंगाल की खाड़ी में भेजा।
भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मी बाई ने मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान देश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा और हमेशा लिखा जाएगा। हमारी आने वाली पीढ़ी को रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके जज्बे से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
इस दौरान पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एस.एस.गौड़, विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, डॉक्टर महबूब, चौधरी मुरसलीन, जिला महासचिव इकबाल प्रधान, रवींद्र गुर्जर, जकरिया मनसबी, ओमवीर नागर, सुबोध शास्त्री, मदन शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, अनुज कुमार एडवोकेट, भरतलाल शर्मा, लोकपाल सागर, शौकीन त्यागी, निसार खान, हारून सिद्दीकी, निसार अहमद, गुलफाम, शादाब खान, कुसुमलता, शिवम् कुमार, संजय छाबड़ा, अनूप कर्दम, गोपाल भारती आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























