
हापुड़: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ व अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने अभद्रता की। इतना ही नहीं बल्कि अपहरण का प्रयास भी किया और आरोपियों ने मार पिटाई भी की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों को आता देख आरोपी हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर मामले में कार्रवाई करते हुए साहिल, राहिल, पप्पू और अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि मोहल्ले के ही राहुल, साहिल और पप्पू साल 2015 से उसे और उसके स्वजन को परेशान कर रहे हैं। इस मामले में पहले भी दो एनसीआर थाने में दर्ज हो चुकी हैं लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। आरोपियों ने शनिवार को जबरन घर में घुसकर पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पीटा और आरोपी हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























