
छात्राओं के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर में स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है जब छात्राएं अन्य दिनों की तरह इंटर कॉलेज पहुंची थी। जहां कुछ युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ की, अश्लील इशारे किए। विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट की गई। पीड़िताएं थाने पहुंची और पुलिस को मामूले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























