
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में शुक्रवार को एक मकान में धमाके की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस के आला अफसर व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञाननजय सिंह ने बताया कि मकान के कमरे में राजकिशोर शर्मा निवासी बिहार और मदन निवासी उत्तराखंड रह रहे थे। राजकिशोर शर्मा ने नाश्ता बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाई तो गैस लीक होने के कारण उसने आग पकड़ ली और यह विस्फोट हुआ। इस दौरान राजकिशोर शर्मा झुलस गए।पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि बिहार के गोपालगंज के परशुरामपुर के थाना मांझा गढ़ क्षेत्र के गांव मांझा के रहने वाले 45 वर्षीय राज किशोर शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा, उत्तराखंड के मदनलाल के साथ कमरे में रह रहे हैं। शुक्रवार को राजकुमार शर्मा ने गैस जलाई तो यह हादसा हुआ। यह मकान पिलखुवा के गांव खेड़ा में पवन तोमर पुत्र जयप्रकाश का है।



























