
पिलखुवा: किराए के लेकर भाइयों में विवाद, हमले में एक घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में मंगलवार की शाम दुकान के किराए को लेकर दो भाइयों के बीच कहासुनी हो गई जिसने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि एक भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान संजय घायल हो गया जो थाने पहुंचाऔर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
























