
दो बच्चों के अपहरण के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, दोनों बालक बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बता दें कि जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गढ़मुक्तेश्वर के मीरा की रेती के रहने वाले अप्पा और पिंटू कार्तिक पूर्णिमा मेले में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में खिलौने बेचने गए थे। अप्पा के साथ उसका 7 वर्षीय बेटा चिराग और पिंटू का 8 साल का बेटा तुषार भी साथ में आए थे। दोनों बच्चे दुकान से अचानक लापता हो गए। जांच में पता चला कि दोनों का अपहरण हुआ है। दोनों से जुड़े सीसीटीवी भी सामने आए। पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया है जिनका अपहरण हुआ था। मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश उर्फ मोनू पुत्रवीर सिंह निवासी नारनौल थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, गौतम पुत्र धर्मपाल निवासी देवीपुर थाना मंडी धनोरा जनपद अमरोहा और गीता पत्नी शिवकुमार निवासी गांव दतियाना थाना चांदपुर जनपद बिजनौर है। गीता ब्रजघाट में रह चुकी है जो क्षेत्र से परिचित है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























