
दूसरे धर्म की प्रशंसा करने पर महिला को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर निवासी रजीना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। रजीना फिलहाल हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में रह रही है जिसका जिला गाजियाबाद के इरेमा टावर महागुण मैस्कोर्ट निवासी जदियार खान से 2016 में निकाह हुआ था। आरोपीला है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। इसी बीच पीड़िता ने अन्य धर्म की प्रशंसा की जिससे आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने पीड़िता को घर से निकाल दिया। इस बात से खफा पति, सास, ससुर और देवर ने उसे जमकर पीटा और घर से निकाल दिया। आरोपियों ने हत्या की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713
























