
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपांशु निवासी हापुड़ के खिलाफ बीएनएस की धारा 75, 77, 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि पीड़िता हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने आरोपी पर आरोप लगाया कि उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में पदार्थ मिलाकर पिलाया जिसके बाद पीड़िता का फायदा उठाया और उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो व फोटो भी बना ली। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही शादी का झांसा दिया। अत्याचार से परेशान पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। इसके बाद हापुड़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है।























