
शादी का झांसा देकर हड़पे 28 हजार रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा गेट के एक युवक के साथ शादी करने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेड़ा गेट निवासी इंदु मोहन ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर महिला का फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी का प्रस्ताव रखा और विश्वास दिलाया कि वह उसके साथ शादी करेगी। पीड़ित झांसे में आ गया जिसके बाद उसने शादी की तैयारी के नाम पर 28,000 रुपए ऑनलाइन दे दिए। ठगी का एहसास होने पर वह थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




























