
विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पे छह लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी युवकों से विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब छह लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। एक युवक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है।
गांव राजपुर निवासी नवाजिस ने तहरीर देकर बताया कि वह काफी दिनों से नौकरी की तलाश में भटक रहा था। ऐसे में गांव में ही रहने वाले युवक के घर पर उसकी मुलाकात जनपद मेरठ के थाना किठोर क्षेत्र के गांव असीलपुर निवासी दो युवकों से हुई जिन्होंने आश्वासन दिया कि वह विदेश में अच्छे पैसों पर नौकरी लगवा देंगे। वह झांसे में आ गया और उसने एक मित्र को भी नौकरी की जानकारी दी। दोनों ने करीब छह लाख रुपए आरोपियों को दे दिए लेकिन नौकरी नहीं लगी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
























