
हापुड़: 55.89 लाख से बैंक कॉलोनी में छह सड़कों का होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र में विकास होगा। इसके लिए लाखों रुपए खर्च होंगे। बैंक कॉलोनी में 55.89 लाख रुपए से छह सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा अन्य मोहल्लों में भी नाली व सड़के बनेंगी। राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि से बैंक कॉलोनी में छह नाली व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, इसमें 9.69 लाख से मोहल्ले रामकुमार वाली गली, रामू वाली गली व गोविंद वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 9.18 लाख से सुभाष के मकान से संजीव के मकान तक व शनि वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 9.21 लाख से रविंद्र के मकान से राजेंद्र मास्टर के मकान वाली गली में नाली व सीसी सड़क का निर्माण होगा।।
वहीं, 8.53 लाख से जेपी चंदौला के मकान से रेखा सिंह के मकान तक, 9.94 लाख से संजीव वाली गली व डालचंद वाली गली, 9.34 लाख से राजकुमार से मकान से गुलाब सिंह के मकान तक गली में नाली व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 9.57 लाख से मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में हरेंद्र के मकान के सामने से संजय कंसल के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क और 9.88 लाख से मोहल्ला फूलगढ़ी में गुली चौराहे के पास अलवी धर्मकांटा से लेकर पानी की टंकी तक सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण का कार्य होगा।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























