
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बुधवार को हापुड़ में सिख समाज ने धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया और गुरुद्वारा पर विशेष रोशनी के साथ लंगर आयोजित किए गए।
हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित यूपी सिख मिशन हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार श्री गुरु नानक दरबार में श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद मुख्य ग्रंथी भाई ज्ञानी प्रभु दयाल सिंह ने शरबत के खालसे की अरदास की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। हजूरी रागी जत्था भाई ने गुरु जी की वाणी का बहुत ही मनमोहक संकीर्तन किया। धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर से पधारे जत्थों ने श्री गुरु नानक देव जी का इतिहास सुना कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा पहुंचे अतिथियों को सरोपा व कृपाण शॉल आदि भेट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयोजित लंगर में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके श्री गुरु नानक देव जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
यूपी सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने सभी आंगुतकों का स्वागत किया। इस मौके पर सरदार बूटा सिंह प्रधान, रणजोध सिंह, जसविंदर सिंह, मनजीत सिंह, प्रीतम सिंह, दलजीत सिंह आदि उपस्थित है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























