
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर व बृजघाट का गंगा तट हर-हर गंगे तथा गंगा मैय्या की जय के उद्घोष से गूज उठा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रांतों से आए करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर भारतीय व सनातन संस्कृति में अटूट आस्था का श्रद्धा व्यक्त की। जिला प्रशासन ने गढ़ गंगा मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा पर शुभकामनाएं दी। श्रद्धालुओं ने गरीबों को खिचड़ी व भोजन, वस्त्र आदि दान करके अपने-अपने घरों को लौटना शुरु कर दिया। उम्मीद है कि 7 नवम्बर गढ़ गंगा मेला स्थल पूरी तरह खाली हो जाएगा।
मान्यता है कि गढ़मुक्तेश्वर में अपने पितरों का पिंडदान और तर्पण करने बाद गया (बिहार) में जाकर श्राद्ध करने की आवश्यकता नहीं रहती। पांडवों ने महाभारत में युद्ध में मारे गए अपने पितरों का पिंडदान गढ़मुक्तेश्वर में ही किया था।
कार्तिक पूर्णिमा पर पुलिस गंगा किनारे तैनात रही और श्रद्धालुओं को पुलिस ने चेताया कि वे बैरीकेटिंग से आगे न जाए। श्रद्धालु अपने साथ मां गंगा जल प्रसाद स्वरुप अपने घऱों को ले गए।
























