
दो पक्षों में पथराव के तीन आरोपी पुलिस ने जेल भेज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना सिम्भावली के गांव वैट में शनिवार की रात दो पक्षों में हुए पथराव के आरोप मे तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थानाक्षेत्र के ग्राम वैठ में दो पक्षों में घटित मारपीट व झगड़े की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव वैट के माजिद व शोएब तथा नई बस्ती पिलखुआ का शादाब है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दे रही है।
बता दे कि मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षो मे शनिवार की रात पथराव हो गया जिसमे कुछ लोगो को भी चोटें आ गई।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























