
बाबूगढ़ में विशाल ड्रोन गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बाड़ली में सोमवार को किसान के खेत में विशाल ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जिसने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है जब बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बाड़ली में सोमवार को समय अनीश के खेत में अचानक एक विशाल ड्रोन चालू हालत में गिर गया। आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े तो ड्रोन देखकर उनके होश उड़ गए। किसानों ने अन्य ग्रामीणों का मामले की जानकारी दी जिसके बाद सभी ने पुलिस-प्रशासन को मामले से अवगत कराया। मामले की जांच जारी है।
























