
चलती कार पर किया स्टंट, जमकर मचाया हुड़दंग
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड के पास कार सवार कुछ लोगों ने जमकर हुड़दंग काटा। चलती गाड़ी की छत पर चढ़ गए और स्टंटबाजी करने लगे। पीछे से गुजर रहे कार चालकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और कानून व्यवस्था का मजाक बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मामला हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड का है जहां कार सवार युवक स्टंट करने लगे जिन्होंने चलती गाड़ियों की छत पर चढ़कर खुले आम स्टंट बाजी की और जमकर हुड़दंग मचाया। आसपास आसपास मौजूद लोग कानून व्यवस्था का मजाक बनने पर अचंभित हो गए। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है।




























