
गढ़ गंगा मेला परिसर में 3 नवंबर से वाहनों की एंट्री बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला में उमड़े रहे श्रद्धालुओं में यातायात दबाव बढ़ने से मेला क्षेत्र में दुपहिया व चारपहिया वाहनों की एंट्री पर 3 नवंबर सोमवार से रोक लगा दी गई।
मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों के लिए चारों दिशाओं में विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पार्किंग सुविधा मिलेगी। श्रद्धालु पार्किंग स्थल पर अपना वाहन खड़ा करके गंगाघाट तक पैदल जाएंगे। पार्किंग स्थल पर नगर पालिका, यातायात पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को जिम्मेदारी सौंपी है। इन पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, लाइटें और सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या चोरी की घटना नहो। मेला सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि चार पहिया और दोपहिया वाहनों को निर्धारित पार्किंग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। मेला क्षेत्र के अंदर केवल आपातकालीन वाहन, जिसमें जैसे एंबुलेंस, फायरब्रिगेड और पुलिस को ही अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपर्पील की है कि. वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें और भीड़ वाले मार्गों में बाइक या कार लेकर न जाएं। इससे गंगा तट तक पहुंचने में सुविधा रहेगी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























