
गढ़ गंगा मेला में लापरवाही पर नौ पुलिस वाले संस्पेड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ गंगा कार्तिक मेला महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित/गैर-हाजिर 09 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने निलम्बित कर दिया ।
कार्यवाहीः-
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 प्रचलित है, जिसमें अन्य प्रान्तों/जनपदों से काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते है तथा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा/समस्या का सामना न करना पडे और मेला सकुशल सम्पन्न हो सके। मेला ड्यूटी में अन्य जनपदों से भी पुलिस बल की मांग कर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों/ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निरन्तर मेला स्थल/घाटों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।
इसी क्रम में 01.नवम्बर.2025, शनिवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला भ्रमण के दौरान ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को चैक किया गया तो 09 पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट्स से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित/गैर-हाजिर पाये गये तथा महत्वपूर्ण मेला ड्यूटी/प्वाइंट्स से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित/गैर-हाजिर 09 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा उनकी रिपोर्ट सम्बन्धित जनपदों को भेजी गयी है।
निलम्बित पुलिसकर्मियों का विवरण निम्नवत् है-
1. उ0नि0 अशोक पाल तैनाती थाना कोतवाली औरेया जनपद औरेया से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान थाना गढ़ चौपला से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित।
2. उ0नि0 सुदेश कुमार तैनाती थाना गोविन्द नगर कमिश्नरेट कानपुर से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान गस्त पार्टी (गंगा रोड़ पर जिला पंचायत कैम्प से प्रशासनिक कैम्प तक) से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
3. मुख्य आरक्षी संदीप भाटी तैनाती पुलिस लाइन जनपद मेरठ से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान थाना गढ़ चौपला से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
4. मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र तैनाती थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान थाना पशु मेला से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
5. मुख्य आरक्षी अजीत सिंह तैनाती पुलिस लाइन जनपद कानपुर नगर से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान हापुड़-बुलन्दशहर सैक्टर-08 से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
6. आरक्षी सचिन गौतम तैनाती थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान गस्त पार्टी (गंगा रोड़ पर जिला पंचायत कैम्प से प्रशासनिक कैम्प तक) से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
7. आरक्षी आशीष कुमार तैनाती थाना अलीगंज जनपद एटा से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान थाना नक्का कुंआ से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
8. आरक्षी राहुल देव तैनाती पुलिस लाइन मेरठ से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान थाना मैन रोड़ गस्त से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
9. महिला आरक्षी मिनी कुशवाह तैनाती थाना लोहियानगर जनपद मेरठ से गढ़ गंगा मेला ड्यूटी में अपनी आमद कराने के उपरान्त ड्यूटी स्थान गंगा घाट से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित ।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























