
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला अलवीनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा कि युवक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी।
26 वर्षीय सुहेल पुत्र असलम निवासी अलवी नगर की शादी 29 अक्टूबर को हुई थी। वह शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे कमरे में गया लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुकारा तो कोई आवाज नहीं आई। जब कमरे में पहुंचे तो सुहेल का शव फंदे से लटका था जिसके बाद उनके होश उड़ गए। शाम 7:00 बजे जब गेट खुला तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक चारों भाइयों में सबसे बड़ा था जो मजदूरी करता था।



























