
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 02 नवम्बर को कार्तिक मास की द्वादशी तिथि विशेष त्रिपुष्कर योग के साथ प्रारम्भ हो रही है जो घर गाडी जमीन सोना चल अचल संपत्ति खरीदने व गृहप्रवेश, पूजा, दान आदि के लिए अत्यंत शुभ है साथ ही सांयकाल में भगवान विष्णु जी व तुलसी जी के पूजन के साथ तुलसी विवाह भी सम्पन्न होगा भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने बताया कि द्वादशी तिथि 2 नवम्बर की सुबह 7.31 से प्रारम्भ होकर 3 नवम्बर को सूर्योदय से पूर्व सुबह 5.07 पर समाप्त होगा अतः 2 को एकादशी व्रत का पारण करने के साथ ही चातुर्मास कर रहे लोगों का व्रत पूजन पूर्ण हो जाएगा त्रिपुष्कर योग सुबह 7.32 बजे से सायं 5.03 तक रहेगा त्रिपुष्कर योग में किया गया कार्य 3 बार होता है अतः आज दिन में कर्ज लेने, विवाह करने व पाप कर्म करने से बचना चाहिए दीपदान, भगवान विष्णु जी पूजन एवं तुलसी संग विवाह मुहूर्त सायंकाळ 5.28 बजे से रात्रि 8.15 तक विशेष श्रेष्ठ है.



























