
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के दिल्ली रोड बाईपास निकट एस ए इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जे.एम.एस. वर्ल्ड स्कूल में हुई खो- खो प्रतियोगिता में भाग लिया। यह पांचवी जनपदीय (बालक – बालिका) खो- खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन जिला खो-खो संघ, जनपद हापुड़ के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में किया गया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें एस ए इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक विकास, टीम भावना और एकता के संदेश को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि “खेल न केवल स्वास्थ्य का आधार हैं, बल्कि अनुशासन और एकता की भावना को भी मजबूत करते हैं।”
प्रतियोगिता का संचालन जिला खो-खो संघ के पदाधिकारियों की देखरेख में किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल शिक्षक सचिन रावत एवं शिक्षिका पारुल अग्रवाल का पूर्ण योगदान रहा।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























