
विकसित भारत पर कार्यशाला का आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हापुड़ में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के तहत एक विशेष कार्यशाला शुक्रवार को किया गया।कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने किया।
कार्यशाला में नोडल अधिकारी ने कॉलेज की शिक्षिकाओं को रजिस्ट्रेशन से लेकर आइडिया सबमिशन तक की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया किसबसे पहले शिक्षक को अपने कॉलेज के UDISE कोड के माध्यम से स्वयं को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात उन्हें यूज़र आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, जिससे लॉगिन कर शिक्षक तीन से पाँच विद्यार्थियों की एक टीम बनाएंगे। प्रत्येक टीम को एक यूनीक यूज़र आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।
इसके बाद विद्यार्थी अपने लॉगिन से पूर्व सर्वेक्षण पूरा करेंगे, फिर पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स की वीडियो देखेंगे एवं प्रश्नोत्तर पूरा करेंगे। कोर्स पूर्ण होने पर टीम को एक आइडिया सबमिट करना होगा। प्रत्येक टीम से केवल एक आइडिया स्वीकार किया जाएगा। अंत में सभी विद्यार्थी अपने खाते से पोस्ट सर्वे पूरा करेंगे।
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 , भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता है।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच , नवाचार और समस्या समाधान की भावना को बढ़ावा देना है ताकि वे भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकें।
कार्यशाला के दौरान उन्हो ने शिक्षिकाओं की शंकाओं का समाधान किया और उन्हें पोर्टल पर आने वाली सामान्य तकनीकी समस्याओं से निपटने के उपाय भी बताए।
कॉलेज की उप प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौतम ने शिक्षिकाओं को निर्देश दिए कि वे अंतिम तिथि 8 नवम्बर 2025 का इंतजार न करें, क्योंकि प्रायः अंतिम दिनों में वेबसाइट धीमी या बंद हो जाती है। उन्होंने सभी से समय रहते अपनी-अपनी टीम का आइडिया सबमिट करने का आग्रह किया और नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा को इस उपयोगी एवं प्रेरणादायक सत्र के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























