
छात्राओ ने ली फिजियोथैरेपी की जानकारी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा “फिजियोथैरेपी लैब विजिट का शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सरोजिनी के नेतृत्व में स्नातक तृतीय वर्ष, पंचम सत्र की छात्राओं ने डॉक्टर कीर्ति के द्वारा जानकारी प्राप्त की। वस्तुत: फिजियोथैरेपी एक प्रकार की शारीरिक चिकित्सा है जो खेल चिकित्सा के अंतर्गत व्यायाम, मालिश तथा तथा अन्य तकनीकों (जैसे : हीट ,कोल्ड,अल्ट्रासाउंड, इलेक्ट्रिक स्टिमुलेशन) का उपयोग करके दर्द से राहत देती है।
शॉर्टवेव, डायाथर्मी, जिम बॉल, अल्ट्रासाऊंड थेरेपी, इलेक्ट्रोथेरेपी, मसल स्टिमुलेटर, बॉडी ट्विस्टर, जिम साइकलिंग आदि के बारे में छात्राओं ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। कुछ मशीनों का प्रयोग भी डॉक्टर कीर्ति ने छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया और छात्राओं ने उनका अभ्यास करके भी देखा। स्नातक तृतीय वर्ष पंचम सत्र की शारीरिक शिक्षा विषय की छात्राएं कुमारी जागृति, कुमारी पूजा रानी, कुमारी सोमिना, कुमारी सोनिका, कुमारी इल्मा, श्रीमती शिवानी, कुमारी अलीशा तथा कुमारी शीतल ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रोफेसर सरोजिनी ने शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में छात्राओं को विभिन्न रोगों से संबंधित थेरेपी के लिए स्वयं भी जागरूक रहने तथा लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























